जब लेखक को यह अहसास हुआ कि उसके इलाके में भी पानी घुसने की संभावना है तो उसने क्या-क्या प्रबंध किए?

जब लेखक को अहसास हुआ कि बाढ़ का पानी उनके इलाके में भी घुसने वाला है तो वे भी सभी की तरह जरूरत की चीजें जुटाने में लग गए। उन्होंने आवश्यक ईंधन, मोमबत्ती, दियासलाई, पीने का पानी, कम्पोज़ की गोलियां और खाने के लिए कुछ आलू जमा कर लिए जिससे बाढ़ से घिर जाने पर कुछ दिनों तक उनके जीवन का गुजारा चल सके। वे लेखक हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें पढ़ने-लिखने का शौक है और बाढ़ की वजह से वो कहीं बाहर तो जा नहीं सकते थे इसलिए अपने खाली समय में पढ़ने के लिए उन्होंने कुछ किताबें भी खरीद लीं। अतः बाढ़ से बचने के लिए उन्होंने सभी व्यवस्थाएँ कर ली थीं|


9